गणित सीखने के आसान बिंदु MATHS को हल कैसे करें 

अगर किसी  competitive exam देने वाले स्टूडेंट्स से पूछा जाय की उनको कौन सा विषय बाकि विषयों की तुलना में सबसे कठिन लगता है तो सबसे पहले उत्तर होगा उनका गणित (Mathematics), विशेष कर ये प्रोब्लम ग्रामीण क्षेत्र में ज्यादा रहती है क्योकि ग्रामीण क्षेत्र के स्टूडेंट्स ARTS subject background के होते है  इसलिए गणित एक ऐसा विषय है जिसको लेकर छात्रो के मन में एक डर सा रहता है क्योकि subject background न होने के कारण उन्हें अपनी जन्म भाषा में न पढ़ाने के कारण अक्सर छात्रो की यह शिकायत भी रहती है की हम Maths चाहे जितना भी पढ़ ले लेकिन न तो समझ में आता है और ना ही रिजल्ट में कभी Maths में अच्छे मार्क्स आते है जिसके कारण से दशवी के बाद ग्रामीण क्षेत्र स्टूडेंट अक्सर Maths सब्जेक्ट को छोड़ना ही पसंद करते है. 
चलिए शुरू करते है ......
गणित को कैसे समझे || गणित की पढाई कैसे करें अपनी भाषा आसान बिंदु
1.सबसे पहले अपनी भाषा में ये समझे की गणित क्या है 

1.सबसे पहले अपनी भाषा में ये समझे की गणित क्या है

अक्सर गणित को लेकर लोगो के मन में इस तरह का डर बना दिया जाता है की जिन लोगो को गणित पढने में Intrest रहता भी है वे इन सुनी सुनाई बातो के चलते मन में एक डर का भाव बना लेते है की मैथ्स तो सबसे कठिन विषय है जिसे पढने के लिए बहुत तेज दिमाग का होना जरुरी है.

इन सब बातो की वजह से वास्तव में गणित क्या है इसका उपयोग क्या है इसे कैसे पढ़ा जा सकता है इन सब मूल बातो को हम सभी उतना ध्यान नही दे पाते है.
वास्तव में गणित अंक विज्ञान पर आधारित होते है जिनसे हम जोड़, घटाव, गुणा और भाग जैसी मूल चीजो की सीख पाते है और ये मूल चीजे हमे अन्य भाषाओ की तरह बचपन में ही दादा- दादी, मम्मी- पापा से ही सीखा दिया जाता है लेकिन जैसे ही आगे की क्लास में जाते है हम गणित को समझने के बजाय रटने पर ध्यान देने लगते है जिससे आसान से लगने वाले गणित के सवाल भी हमे कठिन लगने लगते है इसलिए गणित को हमेसा समझने की कोशिश करे.

2 – क्रमबद्ध पाठ्यक्रम का अध्ययन करें 

गणित एक ऐसा सब्जेक्ट है जिसे अचानक कही से आप पढना शुरू करते है तो यह विषय जल्दी से समझ में नही आ सकता है गणित पढने की एक पूरी प्रक्रिया होती है जिसे फालो करके एक स्टेप से दुसरे स्टेप तक बढ़ते हुए गणित को सीखा जाता है.
मान लीजिये यदि आप गणित से थोडा से भी वाकिफ नही है और आपको कुछ जोड़ने को कहा जाय तो आपको ये चीजे समझ में ही नहीं आएगी इसके लिए सबसे पहले हमे गणित के अंको को सीखना पड़ता है फिर वे कैसे लिखे जाते है उन्हें जानना होता है फिर उन अंको के मान क्या होते है ये कांसेप्ट क्लियर करना होता है फिर जोड़ क्या होता है ये जानना होता है फिर कही जाकर हम उस दिए हुए अंको को आसानी से जोड़ सकते है.
यानी गणित सीखने के लिए हमे बेसिक चीजो को सीखकर ही आगे के सवालो के जवाब सही तरीके से हल कर सकते है इसलिए गणित की पढाई एक निश्चित स्टेप से शुरू करना चाहिए.

3 -पाठ्यक्रम का निरंतर अभ्यास करना

गणित एक ऐसा विषय है जिसका जितना अधिक अभ्यास करते है यह उतना ही आसान लगता है गणित के किसी भी चैप्टर शुरू होने या खत्म होने के बाद कुछ अभ्यास के प्रश्न दिए होते है जिनका हल भी अक्सर बताया होता है अब आप गणित पढ़ते है तो पहले उस चैप्टर को अच्छे से पढ़े और समझ ले फिर जो सवाल हल किये गये है आखिर वे किस कांसेप्ट से हल किये गये है यह पूरी अच्छे तरीके से समझने की कोशिश करे और यदि एक बार आपको उस चैप्टर के कांसेप्ट समझ जाते है तो फिर उससे जुडी चाहे कैसे भी Maths के Question होंगे आप आसानी से हल कर सकते है.
जिसके लिए हमे निरंतर अभ्यास करने की जरूरत होती है यानी देखा जाय तो स्टूडेंट्स जितना अधिक अभ्यास करता है उसकी मैथ्स के कांसेप्ट उतनी ही तेजी से बढ़ता भी है यानी गणित के जिस चैप्टर को पढ़ लिए है उससे जितना अधिक से अधिक सवाल मिले फटाफट तुरंत हल करने को कोशिश करना चाहिए.

4 – अधिक से अधिक अभ्याश प्रश्न हल करना

गणित को स्कूल, कॉलेज या कोचिंग में कांसेप्ट को पढाया जाता है या सिर्फ 2 – 4 सवाल ही हल किये जाते है ऐसे में गणित पर अच्छी पकड़ बनाने के लिए घर पर भी अधिक से अधिक अध्धयन करना चाहिए.
गणित 6 – फार्मूले के आधार पर पढाई करे गणित एक ऐसा सब्जेक्ट है जो की फार्मूले पर आधारित होता है अगर इन फार्मूलो को सही से समझ पाते है तो फिर आसानी से गणित के सवालो को हल किया जा सकता है मान लीजिये अगर आपसे कोई पूछता है 56 का 9 गुणा कितना होता है तो ऐसे में 56 के पहाड़े तो याद होंगे नही तो यदि हमे गुणा करने का फार्मूला मालूम रहेगा तो इसे कुछ सेकंड में ही मन में हल करके बता सकते है. इसी तरह गणित को आसान बनाने के लिए हमे खुद से ऐसे फार्मूलो को हमेसा याद रखना चाहिए और खुद से नये नये फार्मूले बना भी सकते है जिनके जरिये गणित के बड़े से बड़े सवालों को चंद सेकेंड में हल कर सकते है. ऐसा विषय है इसे जितना अधिक पढेगे उतना ही अधिक इसके कांसेप्ट, फार्मूले को समझ सकते है और यदि गणित के फार्मूले उअर कांसेप्ट को दिमाग में पूरी तरह बैठा लेते है तो फिर उससे जुड़ा हुआ कठिन से कठिन प्रश्नों को आसानी से हल कर सकते है.
इसलिए गणित विषय का जितना अधिक से अधिक अध्धयन किया जाता है गणित विषय समझने में उतना ही आसान होता है.

5 – गणित के सूत्र व ट्रिक्स के आधार पर पढाई करे

गणित एक ऐसा सब्जेक्ट है जो की फार्मूले पर आधारित होता है अगर इन फार्मूलो को सही से समझ पाते है तो फिर आसानी से गणित के सवालो को हल किया जा सकता है मान लीजिये अगर आपसे कोई पूछता है 56 का 9 गुणा कितना होता है तो ऐसे में 56 के पहाड़े तो याद होंगे नही तो यदि हमे गुणा करने का फार्मूला मालूम रहेगा तो इसे कुछ सेकंड में ही मन में हल करके बता सकते है.
इसी तरह गणित को आसान बनाने के लिए हमे खुद से ऐसे फार्मूलो को हमेसा याद रखना चाहिए और खुद से नये नये फार्मूले बना भी सकते है जिनके जरिये गणित के बड़े से बड़े सवालों को चंद सेकेंड में हल कर सकते है.
मारवाड़ी भाषा में गणित को पढने के लिए निचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके Channel को सब्सक्राइब कर ले ताकि आपको अपनी भाषा में गणित सिखने का मौका मिलेगा |

Comments

Post a Comment

Ghar bete online paise kamaye Mall 91 App से पैसे केसे कमाए घर बैठे