प्री डी.एल.एड. 2020 के लिए राज्य सरकार ने जारी किये दिशा निर्देश: पूरी जानकारी - प्रारम्भिक शिक्षा के क्षेत्र में अध्यापक बनने के सपना देख रहे राज्य में कई मित्रों को उम्मीदों के नये पंख दिए हैं राजस्थान राज्य सरकार ने। द्विवर्षीय अध्यापक शिक्षा पाठ्यक्रम, डी.एल.एड (Diploma In Elementary Education) में प्रवेश के लिए आयोजित होने वाली सार्वजनिक प्रतियोगी परीक्षा के जरिये अध्यापक बनने की उम्मीद में लॉकडाउन के गुजरते कई दिनों से इन्तजार कर रहे पात्र मित्रों के लिए यह बेहद खुशखबरी से कम नहीं कि वे शीघ्र प्री डी.एल.एड. परीक्षा 2020 के लिए विधिवत online आवेदन कर सकेंगे। 👉🏻 शिक्षा मंत्री राज्य सरकार ने प्री डी.एल.एड परीक्षा 2020 के लिए दिशा निर्देश जारी कर दिए है। उल्लेखनीय है कि प्रारम्भिक शिक्षा विभाग के अधीन संचालित राज्य स्तरीय कार्यालय, पंजीयन शिक्षा विभागीय परीक्षाएं, राजस्थान बीकानेर को पूर्व में नोडल एजेन्सी घोषित किया जा चुका है। दिशा निर्देश जारी होने के उपरान्त शीघ्र ही परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया एवं परीक्षा आयोजन तिथि के लिए वि...
Comments
Post a Comment