Daily current affairs 2020- 29/05/2020वन धन योजना पर वेबिनर का आयोजन
-26 मई 2020 आयोजन
-श्रखला –वन धन योजना लर्निंग फॉर पोस्ट covind-19
-भारत सरकार के सहयोग से ये जनजातीय मामलो के मंत्रालय आयोजित करवाया
-इस ट्राईफेड के प्रबधक निदेशक –प्रवीन कृष्ण
SKIMS में सक्रामक रोगों ब्लोंक का उद्घाटन
-25 मई 2020 को हुआ
-यह अपनी अनन्त रोगी देखभाल सेवाओं को और मजबूत करेगा |
GDP वृद्धि लॉकडावन से कम हुई
-तालाबंदी के कारण आर्थिक गतिविधिया ठप होने के कारण भारत की अर्थव्यवस्था का पिछले वित्त वर्ष की अंतिम तिमाही में 1.2% तक कम होने का अनुमान है |
-SBI इकोवैध रिपोर्ट -2020 के लिए GDP 4.2% और वर्ष 2021 के लिए (-)6.8% रहने की सम्भावना है |
-चौथी तिमाही की घोषणा -29 May 2020
हाल ही में EU ने 750 बिलियन यूरो रिकवरी फंड का प्रस्ताव रखा
(750 बिलियन यूरो = 850 बिलियन डॉलर )
-उद्देश्य –कोरोना वायरस महामारी की वजह से हुई गहरी मंदी से ब्लॉक की अर्थव्यवस्था को मदद मिल सके |
-यह कदम -27 राष्ट्र व्यापर के रूप में उसकी सबसे गहरी मंदी में प्रवेश के कारण उठाया गया है |
हाल की रिपोर्ट फिच कम्पनी के अनुसार : 5% कम होगी भारत की GDP विकास दर
-मई 2020 के लिए अपने ग्लोबल इकोनॉमिक आउटलुक (GEO) में, फिच ने 2021-22 में 9.5% और 2019-20 में अनुमानित में अनुमानित 3.9% की वृद्धि के साथ वृद्धि का अनुमान लगाया |
पी कुमारन –सिगापुर में भारत के उच्चायुक्त नियुक्त
-कब =26 may 2020
हाल में ADB ने नेपाल के लिए $250 मिलियन समर्थन को मंजूरी दी
- नेपाल सरकार को एशियाई विकास बैंक ने उपन्यास COVID-19 महामारी के लिए अपनी प्रतिक्रिया देने में मदद करने के लिए 250 मिलियन डॉलर के रियासती ऋण को मंजुरी दी है |
Q. इसमे कौनसे उपाय शामिल है ?
a. देश की सार्वजनिक स्वास्थ्य प्रणालियों को मजबूत करना
b. महामारी के प्रतिकूल आर्थिक प्रभावों को कम करना
c. सामाजिक प्रभावों को कम करना
हाल में नासा ने अपने WFIRST टेलिस्कोप का नाम बदला
-नासा ने नैंन्सी ग्रेस रोमन के सम्मान में अपने वेट फिल्ड इन्फ्रारेड सर्वे टेलिस्कोप का नाम बदला है
-वह नासा की पहली प्रमुख खगोलशास्त्री थी जिन्होंने व्यापक ब्रह्माण्ड पर केन्द्रित अतंरिक्ष दूरबीनों का मार्ग प्रशस्त किया |
Comments
Post a Comment