सोनू सूद हर मजदूर भाई को परिवार से मिलाने की तैयारी में जूट गया है, शेयर किया कॉन्टैक्ट नंबर
अभिनेता सोनू सूद लॉकडाउन में विभिन्न राज्यों में फंसे प्रवासी मजदूरों को उनके घरों तक पहुंचाने में लगातार मदद कर रहे हैं। सोनू का ये काम वाकई में काबिलियत तारीफ है | अब सोनू ने घर पहुंचने की उम्मीद को लेकर परेशान हो रहे हर मजदूर के लिए अपने कॉन्टैक्ट डिटेल्स सोशल मीडिया पर साझा किए हैं।
फ़िल्मी स्टार
अभिनेता सोनूसूद पिछले कुछ दिनों से लगातार बेहद चर्चा में
बने हुए हैं। कोरोना वायरस महामारी के
कारण हुए लॉकडाउन में सोनू महाराष्ट्र और विशेष तो मुंबई में
फंसे प्रवासी मजदूरों के लिए जिस प्रकार भगवन श्रीं राम के भाई लक्षमण के लिए हनुमान
जी जडीबुटी लेकर आये थे उसी प्रकार उसी प्रकार आज अभिनेता सोनू सूद प्रवासी मजदूरो
के लिए हनुमान बनकर सामने आए हैं। वह भारत के अलग-अलग राज्यों के रहने वाले
प्रवासी मजदूरों के लिए खाने पिने के साथ बसों के जरिए उनके घर तक पहुंचाने का
इंतजाम कर रहे हैं।
सोनू लगातार सोशल
मीडिया की सुर्खियों में एवम ऐक्टिव हैं और उनसे संपर्क करने वाले लोगों को वापस जवाब
भी दे रहे हैं। उनसे संपर्क करने वाले लोगों से सोनू पूरा वादा कर रहे हैं कि वह
जल्द से जल्द अपने प्रियजनों एवम् परिवार से दोबारा मिलेंगे। सोशल मीडिया पर कई
लोग अपने भाइयों से मिलने को बेताब हैं और सोनू ने हर भाई को भाई से मिलाने की
तैयारी की है। सोनू ने ट्वीट के जवाब में लिखा है कि वह वादा करते हैं कि जल्द ही
फंसे हुए प्रवासीमजदूर अपने परिवारों से
मिलेंगे |
शेयर किए
कॉन्टैक्ट नंबर्स
सोनू ने फंसे हुए प्रवासी मजदूरों के लिए सोशल मीडिया पर अपने कॉन्टैक्ट नंबर भी शेयर किए हैं। सोनू ने ट्वीट कर कहा, 'मेरे प्यारे श्रमिक भाइयों और बहनों, अगर आप मुंबई में हैं और घर जाना चाहते हैं तो कृपया 180012133711 पर कॉल करें या 9321472118 पर नाम और पता वॉट्सऐप करें। आप कितने लोग हैं और कहां जाना चाहतें, हमें बताएं। हमारी टीम जल्दी आपसे संपर्क करेगी।
सोनू ने फंसे हुए प्रवासी मजदूरों के लिए सोशल मीडिया पर अपने कॉन्टैक्ट नंबर भी शेयर किए हैं। सोनू ने ट्वीट कर कहा, 'मेरे प्यारे श्रमिक भाइयों और बहनों, अगर आप मुंबई में हैं और घर जाना चाहते हैं तो कृपया 180012133711 पर कॉल करें या 9321472118 पर नाम और पता वॉट्सऐप करें। आप कितने लोग हैं और कहां जाना चाहतें, हमें बताएं। हमारी टीम जल्दी आपसे संपर्क करेगी।
- आपका सोनू धन्यवाद।'
Writer -GUMN CHOUDHARY (gumnchoudhary36.blogspot.com)


Shandar coverage
ReplyDeleteजानकारी प्रदान करने के लिए आपका बहुत-बहुत आभार दिल से शुक्रिया
ReplyDelete