ऑपरेशन ल्हासा !!

लेफ्टिनेंट जनरल सगत सिंह 1967 में नाथू ला के दर्रे पर चीन को पछाड़ चुके थे । अब वो एक वॉर हीरो बन चुके थे । उस समय वे डिविजनल कमांडर के पद पर  थे । एक दिन वे सिग्नलस  रेजिमेंट का वार्षिक निरीक्षण करने गए । जब सैनिकों को पता लगा की उन्हें उनका खोया सम्मान पुनः दिलाने वाला जनरल आ रहा है  तो उनकी खुशी का ठिकाना नहीं था । सगत सिंह एक लाइन स्टोर का निरीक्षण कर रहे थे तभी उनकी नजर दीवार पर बड़े अक्षरों में लिखे 'ऑपरेशन ल्हासा' पर पड़ी । सगत सिंह को कुछ समझ नहीं आया कि इसका क्या अर्थ है उन्होंने वहां खड़े कमांडिंग ऑफिसर से पूछा कि ये क्या है ? कमांडिंग ऑफिसर के लिए भी ये एक पहेली थी !!  तब उन्होंने वहां खड़े सैनिक की तरफ पूछते हुए इशारा किया ।

सैनिक ने सगत सिंह को जवाब दिया की साहब जब हम तिब्बत की राजधानी  ल्हासा पर अधिकार करेंगे तब उस ऑपरेशन का नाम 'ऑपरेशन ल्हासा' रखेंगे । सगत सिंह यह सुन कर जोर से हंसे और सैनिक की पीठ थपथपाते हुए कहा कि
"मैं मेरे हर सैनिक में यही आत्मविश्वास चाहता हूं।"  कमांडिंग ऑफिसर को कहा कि आपकी यूनिट का  निरीक्षण खत्म हुआ !!  जाओ  मेस में बीयर का ग्लास रेडी करवाओ !!

सादर
गुमन चौधरी


Comments

Ghar bete online paise kamaye Mall 91 App से पैसे केसे कमाए घर बैठे